वैश्य महाविद्यालय, रोहतक में *वंदे मातरम् स्मरणोत्सव* के उपलक्ष्य में आज *वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी (NCC) यूनिट द्वारा एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम* आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य *डॉ. फूल सिंह यादव* द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
लेफ्टिनेंट डॉ. उन्मेष मिश्र के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज परिसर में मौसम के अनुरूप उपयुक्त पौधों का रोपण किया। लगाए गए पौधों में प्रमुख रूप से *नीम, पीपल, अर्जुन, गुलमोहर, शहतूत, जामुन, अशोक जैसे पेड़ तथा गेंदा, गुलाब, गुड़हल, बोगनवेलिया जैसे शोभाकार पौधे शामिल रहे। इसके अतिरिक्त तुलसी, एलोवेरा, गिलोय जैसे औषधीय पौधे भी रोपे गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा और पर्यावरण संरक्षण के इस सराहनीय प्रयास में सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. फूल सिंह यादव ने कहा—
“पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति को सुरक्षित रखने का संकल्प है। पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमारी एनसीसी यूनिट द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। महाविद्यालय सदैव छात्रों में अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया, जिससे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण और अधिक प्रबल हुआ।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।